धेनु मानस गौ कथा के दौरान भव्य गौ भक्ति संध्या का हुआ आयोजन, कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की दी प्रस्तुतियां
संवाददाता- योगेश सोनी
KhabarExpo: बालोतरा। शहर के महावीर गौशाला में पिछले 6 दिनों से चल रही धेनु मानस गौ कथा के दौरान मंगलवार को आयोजन समिति द्वारा एक शाम गौ माता के नाम भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। प्रवक्ता राजू माली ने बताया कि बालोतरा में प्रथम बार धेनु मानस गौ कथा का आयोजन रखा गया। जिसमें कथा वाचक गोपाल मणिजी महाराज धेनु मानस गौ कथा का श्रवण करवा रहे। वहीं इसी उपलक्ष्य में मंगलवार रात्रि एक शाम गौ माता के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया।
जिसमें राजस्थान के बेहतरीन राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली, देशी भजनों के बादशाह श्याम पालीवाल, क्रांतिकारी भजन गायक छोटू सिंह रावणा, भजन गायिका आशा वैष्णव सहित कई भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दीं।
भजन संध्या की शुरुआत देशी भजनों के बादशाह श्याम पालीवाल ने गणपति वंदना तथा गुरु वंदना के साथ की। उसके पश्चात एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। वहीं छोटू सिंह रावणा व प्रकाश माली ने पूरे पांडाल को देशभक्ति माहौल में बदल दिया। भजन संध्या के दौरान आशा वैष्णव ने गौ माता का भजन, माजीसा के भजन, शंकर भगवान के भजन सहित कहीं देवी देवताओं के एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिससे श्रद्धालु भजनों पर झूम उठे।
इस दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, गणपत बांठिया, मोहब्बत सिंह, शिवपाल सिंह, पंकज सिंह, जयसिंह, कैलाश सिंह, ओमसिंह, रतन खंडेलवाल, राजु खंडेलवाल, प्रवीण खंडेलवाल, धर्माराम, थानसिंह डोली, अनिल बोराणा, भवानीसिंह, पुरषोत्तम व्यास, हीरालाल गोयल, देवाराम गोदारा आदि उपस्थित थे।