जीमेल में स्पेस बढ़ाने का आसान तरीका,इन डेटा को करें Delete
Khabarexpo: अक्सर आपने देखा होगा कि दिन मे न जाने कितनी कंपनियों के एड से भरे इमेल आते हैं जो हमारे बिल्कुल काम के नहीं होते। इन ऐड को अनसब्सक्राइब करने के साथ ही इन फालतू मेल को डिलीट कर दें। ये ऐसे मेल जीमेल अकाउंट को फुल कर देते हैं। तो सबसे पहले जीमेल में स्पेस बढ़ाने के लिए फालतू के ईमेल को डिलीट कर दें।
ज्यादातर ईमेल के साथ कई अटैचमेंट्स आ जाते हैं जो मेल में अच्छा खासा स्पेस कवर करते हैं। इनमें से अगर कोई काम का नहीं हो तो इन्हें डिलीट कर दें, ताकि काफी स्पेस मिल सके।सोशल और प्रमोशन से जो मेल काम के नहीं हों उन्हें डिलीट कर दें। जिससे आपके मेल से काफी सारा स्पेस क्लियर हो जाएगा।
इसके लिए जीमेल की सर्च विंडो में साइज 5m सर्च करें। इसके बाद आपके सामने वे सारे मेल आ जाएंगे जिनके साथ 5 एमबी से ज्यादा के अटैचमेंट्स आए हैं। जो आपके काम के नहीं हैं उन्हें डिलीट करके ट्रैश भी क्लियर कर दें। हमारे ईमेल की सालों पुराने मेल पड़े होते हैं जो बेवजह का स्पेस घेरते हैं। इन सभी को डिलीट करके स्पेस खाली कर दें।